RD Burman Birthday: धुनों का वो शहजादा जिसने बदल दी Bollywood में संगीत की परिभाषा | वनइंडिया हिंदी

2020-06-27 2

Happy Birthday RD Burman: His tunes that are still alive. Saturday marks the 81th birth anniversary of legendary Bollywood music composer Rahul Dev Burman 27 June 1939. Fondly called Pancham Da by contemporaries, he created a perfect song for each mood. Be it love, longing, loneliness or sheer fun his repertoire never runs out for a song for each emotion.

संगीतकार आर डी बर्मन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम माने जाते हैं. उन्होंने अपने संगीत के जादू से पीढ़ियों को इस्पायर किया है. संगीतकार आर डी बर्मन को भले ही संगीत विरासत में मिला हो मगर बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपनी खुद की स्टाइल इजाद कर ली और नए जमाने के संगीतकार बन गए. बहुत लोग तो उन्हें आने वाली पीढ़ी का संगीतकार भी कहते थे. मगर आर डी बर्मन को अपनाने में इंडस्ट्री ने भी समय लिया और फैंस ने भी.

#RDBurman #RDBurmanBirthday #PanchamDa